HTML Headings in Hindi – Free HTML Tutorial
Heading, एक वाक्य होता हैं जो किसी भी Documents, Articles आदि में title की तरह use किया जाता है | जिससे की Articles, Documents किस बारे मे लिखा गया है वह highlight हो पाए | HTML Headings – Web Pages and HTML Documents के content के structure को define करने में help करता है |
HTML में six level के heading tags होते हैं | <h1> से <h6>, जिसमे सबसे छोटा heading level number value ज्यादा Importance दर्शाता है | जिससे <h1> tag, HTML Document में most important heading माना जाता हैं | ठीक वैसे ही <h6> tag को HTML Document में कम important माना जाता हैं |
HTML में Web Pages Design करते समय HTML Heading को बहुत Importancy दिया जाता है, क्यों की HTML Heading – SEO ( Search Engine Optimization ) में बहुत ही help करते हैं | Search Engine , HTML Heading को अपने algorithm में index करते हैं, इसलिए static website हो या dynamic website हो, Heading tags का use बहुत ही समझदारी से करना चाहिए ताकि website rank करवाने में ज्यादा help मिल सके |
By default, browser HTML Heading को normal font से ज्यादा बड़ा और bold दिखता हैं | जहा <h1> headings large font display करता है और <h6> headings smallest font display करता है |
Example
<h1> This is heading level 1 </h1>
<h2> This is heading level 2 </h2>
<h3> This is heading level 3 </h3>
<h4> This is heading level 4 </h4>
<h5> This is heading level 5 </h5>
<h6> This is heading level 6 </h6>
Output
Note :- जब भी आप web page पर heading tag का use करते हैं तो web browser, अपनी built-in style sheet के जरिये automatically top and bottom में white space बना देता हैं | जिसे margin कहते है | आप web browser की default style sheet को override करने के लिए css की margin property का use कर सकते हैं |
HTML Headings in Hindi Video
Tip :- आप HTML heading tags की लिखावट को css की font property के जरिये आसानी से customize कर सकते हैं | जैसे कि font size, font color, font boldness, typeface etc.
HTML Headings का महत्व | ( Importance of HTML Headings )
- HTML Headings – Document के structure के जरिये और important topics को highlight कर के valuable information provide करता हैं | इसलिए user engagement को improve करने के लिए इसे अच्छी तरह optimize करे |
- Heading का use अपने font को bold या बड़े दिखाने के लिये ना करे | इसे केवल document के structure को दिखाने के लिए और अपने document के heading को highlight करने के लिए use करे |
h1 tag in html in Hindi
वैसे सभी heading tags search engine optimization के लिए important है , लेकिन सबसे most important heading tag h1 tag है |
क्यों की h1 tag को search engine सबसे ज्यादा priority देता है और उसके बाद h2 tag को और फिर इसी क्रम में बाकी के heading tags को importancy दिया जाता है | तो HTML में h1 tag ( h1 tag in HTML ) search engine optimization के लिए ज्यादा use में लिया जाता है |
मुझे उम्मीद हैं की आज के इस HTML5 Tutorial में जो हमने HTML Headings के बारे मे explain किया हैं, वह आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | फिर भी यदि आके मन मे कोई query हो या quations हो तो आप हमें comment कर के बता सकते हैं | हमें बड़ी ख़ुशी होंगी आपकी help करने में |
यह भी पढ़े :-