Computer ki screen black and white ho jaaye to solved kaise kare?
क्या आप के windows 10 PC या Laptop की screen black and white हो गयी हैं ? क्या आप इसे वापिस normal mode में लाना चाहते हैं ? घबराये नहीं यह एक normal mistake हैं और इस problem को fixed करना बहुत ही आसान हैं |
Windows 10 में color filter का feature है जो गलती से active हो जाने पर windows 10 में computer की screen black and white हो जाती हैं |
windows 10 black and white
windows 10 pc मे काम करते time आपका computer screen black and white या grayscale में convert हो गया हैं ? आपको कोई idea नहीं है की यह कैसे हुआ | और आपने इसे fix करने के लिए अपने windows 10 pc को restart भी किया, आपने video card driver को update भी किया फिर भी कोई changes नहीं हुआ | तो इस problem को fixed करने का solution निचे दिया गया हैं |
Black and white screen in windows 10 , How to fix Black and White Screen in Windows 10?
अपने computer screen के color को वापिस normal mode मे लाने के लिए windows 10 color filters को disable करे |
यदि आपके computer or laptop में screen black and white हो जाए और आप windows 10 user है तो घबराइए नहीं, इस समस्या का बहुत ही सरल उपाय हैं |
आप computer or laptop में एक साथ CTRL + Windows Key + C press करोगे तो आपका computer / laptop normal mode में आजायेगा |
यह समस्या आपके computer में दुबारा ना आए उसके लिए निचे दिए गए steps follow करे |
- सबसे पहले आप windows के search bar मे setting सेटिंग type करे, और फिर windows की setting में जाए |
- windows setting में जाने के बाद color features पर click करे and Allow the shortcut key to toggle filter on or off से tick mark हटा दे |