HTML Validation in Hindi

आज इस HTML Tutorial in hindi में HTML Validation के बारे में सीखेंगे |

html validation kya hai ( HTML Validation )

HTML beginner के लिए HTML code लिखने में mistake होना सामान्य बात है | गलत HTML code web browser के कार्य करने के तरीके में या web page display होने में बाधा उत्पन कर सकता है , और जिस की वजह से web page का output गलत आ सकता है |

कई बार HTML code में कुछ छोटी छोटी गलतिया ऐसी भी हो जाती है जिन का पता लगाना HTML code expert के लिए भी मुश्किल हो जाता है | क्यों की कई बार web browser इन गलतियों को detect नहीं कर पता है और web page का output भी perfect आता है |

इसी problem को दूर करने के लिए w3c ( World Wide Web Consortium ) ने एक simple online tool provide किया है , जिसकी help से HTML document के coding में की गयी गलतियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है |

उदहारण के लिए यदि closing tag लगाना भूल गए या HTML attributes पर quotes symbol लगाना भूल गए है , तो w3c ( World Wide Web Consortium ) द्वारा provide किया गया HTML validator tool automatically ऐसी गलतियों का पता लगा कर हमें प्रदान करता है |

html validation kyo kiya jata hai ( html5 validation )

HTML web page validate kaise kare , यह समझने से पहले html validation kyo kiya jata hai यह समझना बहुत ही जरुरी है |

HTML coding के लिए w3c के द्वारा कुछ नियम बनाये गए है , हमें अपने HTML document में w3c के नियम के मुताबिक ही HTML का code लिखना होता है |

जैसे की HTML document में document declaration करना जरुरी है – HTML document declaration kya hota hai और इसे कैसे declare किया जाता है , यह हमने What is html doctype in hindi के post में explain किया है | आप इसे अच्छे से समझने के लिए उस post को अवश्य पढ़े |

webpage validation एक process है जिस के जरिये हम HTML coding में गलतियों का पता लगा सकते है और हमारे HTML code w3c के नियम मुताबिक है या नहीं यह सुनिश्चित कर सकते है |

HTML Validation in hindi video

HTML web page validation करने के कई विशिष्ट कारण है जो निचे दिए गए है |

  • यह web pages के HTML coding की error को find करने में help करता है |
  • यह cross-browser, cross-platform compatible web page बनाने में मदद करता है।
  • w3c के नियम मुताबिक बनाये गए web pages , search engine spiders और search engine crawlers visibility को बढ़ाता है – जिसके परिणाम स्वरुप web page का search engine ranking improve होता है |
  • यह अनपेक्षित त्रुटियों ( unexpected errors ) को कम करता है , और आपके web pages को user के लिए अधिक सुलभ ( more accessible ) बनता है |

HTML web page validate kaise kare

Html web pages validate kaise kare यह समझने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे |

  • पहले W3C Markup Validation Service tool को web browser में open करे |
  • अब यहाँ पर आप तीन तरीके से HTML validation कर सकते है –
    • Validate by URI – यदि आपका web page internet पर live है तो उसका url paste करे , और फिर check button पर click करे |
    • Validate by File Upload – यदि आपका HTML file online है तो आप उसे upload करके check button पर click करे |
    • Validate by Direct Input – इस method के जरिये आप directly HTML code को paste कर सकते है , और फिर check button पर click करे |

जैसे ही आप check button पर click करोगे तो आपका HTML validation start हो जायेगा , और यदि आपके code में कोई error या warning होगा तो वह कुछ ही time में result में display हो जायेगा | आप उस error या warning को पढ़ कर अपने code को improve कर सकते है |

मुझे उम्मीद है की आपको HTML validation के बारे मे अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि आपको इस topic को लेकर कोई सवाल हो तो आप हमें comment कर सकते है | निचे coment box आप लोगो की help के लिए ही दिया गया है |

यह भी पढ़े :-