HTML5 kya hai ? Introduction to HTML in hindi

introduction to HTML in Hindi

किसी भी Subject की study करने से पहले उसके introduction के बारे मे जान लेना बहुत ही जरुरी होता हैं | आज हम HTML5 Tutorial OR HTML Tutorial के इस पहले Chapter में हम इसका introduction समझने वाले हैं |

किसी भी item को design करने से पहले उस item को create यानि develop करना जरुरी होता हैं, बिना किसी item को development किये आप उसे design नहीं कर सकते हैं

for example आप के mind में एक सुन्दर ऑफिस बनाने का ख्याल आया, ठीक है – उसके लिए पहले आपको office का plan यानी structure बनाना होगा, ऑफिस का structure बनाने के बाद उसे सुन्दर बनाने के लिए उस structure (office के plan ) को design करना पड़ेगा |

ठीक उसी तरह website को design करने के लिए पहले हमें website create करनी होगी ( develop करनी होगी ) | website बनाने के लिए हमें web pages create करने होंगे, यह web pages का collection OR Group को ही website बोला जाता हैं |

html me web page kaise banaye

किसी भी website को बनाने के लिए सबसे पहले हमें web pages बनाना सीखना होंगा और उसके लिए हमें HTML language सीखनी होंगी |

HTML का full form Hypertext Markup Language हैं | यह एक ऐसी language हैं जिसमे की गयी coding को हमारा web browser समझता हैं और हमें web page के रूप में output देता हैं |

Introduction to HTML in hindi video

HTML5 kya hai ?

HTML5, HTML भाषा का ही एक new and updated version हैं | यहाँ language को improve करने के लिए new features को add किया गया हैं |

यह HTML5 Tutorial beginners को ध्यान में रख कर design किया गया हैं, यदि आप को HTML / HTML5 के बारे में बिलकुल भी नहीं पता हैं, तो घबराने की जरुरत नहीं है| इस HTML5 Tutorial में basic से लेकर advance level के सारे concept को शामिल किया गया हैं |

में Guarantee देता हूँ की यदि आप step by step सारे tutorial की study करते हो तो एक दिन ऐसा आएगा की आप, website Designing के field में master हो जाओगे|

HTML5 Browser Support

HTML5 लग-भग सभी नए web browser को support करता है, जैसे की Google Chrome , Mozilla Firefox, Apple Safari and Opera. Internet Explorer 9.0. में भी HTML5 के कुछ Feature सपोर्ट होते हैं |  इस के आलावा Android phones, iPhones and iPads में पहले से install किये गए वेब ब्राउज़र में भी HTML5 के features support होते हैं |