HTML url encoding kya hai

आज हम इस HTML Tutorial in Hindi में जानेंगे की HTML url encoding kya hai

What is URL Encoding in Hindi ( HTML url encoding kya hai )

URL में use किये जाने वाले character केवल US-ASCII character (reserved US-ASCII character और unreserved US-ASCII character ) के निर्धारित set तक सीमित हैं।

US-ASCII character के आलावा कोई दूसरा character URL में उपयोग करने की अनुमति नहीं है | लेकिन URL में अक्सर US-ASCII character set के बाहर के character शामिल होते हैं , इसलिए उन्हें internet पर transmit करने के लिए US-ASCII format में बदलने की जरुरत होती है |

URL-encoding को percent-encoding के रूप में भी जाना जाता है | यह URL information को encoding करने की process है , ताकि इसे internet पर safely transmit किया जा सके |

Reserved characters in url

URL के लिए कुछ characters reserved है , जिसे URL में उपयोग करने की अनुमति नहीं है | जैसे की back slash ( / ) का उपयोग URL के part को separate करने के लिए होता है |

यदि URL में इन character का use किया गया होगा तो पहले इसे percent-encoded में convert किया जायेगा , और फिर internet पर transmit किया जायेगा – ताकि यह reserved character के साथ बाधा उत्पन ना कर सके |

URL के reserved characters कुछ इस प्रकार है :

URL Reserved CharactersASCII Key Code
]%5D
[%5B
@%40
=%3D
:%3A
,%2C
*%2A
(%28
)%29
&%26
#%23
?%3F
;%3B
/%2F
+%2B
%27
$%24
!%21

Unreserved Characters in URL

ऐसे characters जो URL के लिए reserved नहीं है और जिन्हे URL में उपयोग करने की अनुमति है , वैसे characters को unreserved characters कहते है |

इनमें uppercase और lowercase अक्षर, दशमलव अंक, hyphen, विराम चिन्ह, underscore और tilde शामिल हैं।

निम्न table URL में सभी unreserved characters को सूचीबद्ध करता है :

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
abcdefghijklmnopqrstuvwxyz
0123456789_.~

यह भी पढ़े :-