Introduction of Coreldraw in Hindi
CorelDraw भी Photoshop की तरह ही एक popular graphic designing software हैं | CorelDraw vector based software है, means की CorelDraw में design किये गए photos को कितना भी zoom किया जाए तो भी photos की quality में कोई फर्क नहीं दिखता है| CorelDraw Software ज्यादातर printing industries में use किया जानेवाला software हैं – जैसे की visiting cards designing, Banners designing, etc., इसके आलावा आप Website का layout Designing भी CorelDraw की help से कर सकते हैं |
जितने भी pixels base designing software है उन की तुलना में CorelDraw Smooth design बनता हैं| Pixels base software की design quality सिमित होती है, means pixel base design को zoom किया जाए तो एक सिमित समय के बाद design की quality down हो जाती है| CorelDraw की इसी खासियत के कारण printing industries में ज्यादा popular है|
CorelDraw एक Most popular designing software है, और यह लगभग पूरी दुनिया में use किया जा रहा है| इस लिए career scope की बात करे तो भरपूर scope है| आप यदि graphic designing की job करना चाहते है, तो job scope ज्यादा होने के कारन काफी आसानी से job मिल जायेगी – इस के अलावा यदि आप as a freelancer work करना चाहते है तो भी काफी सारी online freelancing portal है जहा से आपको काफी आसानी से काम मिल जायेगा |
और यदि आप एक बार CorelDraw में best designer बन जाते है तो आप अपनी creativity को online Sell भी कर सकते है| online photos and design selling की भी काफी popular website है, जहा पर आप अपनी design sell कर के अच्छी income generate कर सकते है| Shutterstock, Dreamstime, Adobe Stock यह तीनो Most Popular Photo selling websites है, यहाँ से आप as a contributor Free मे signup कर के अपनी design या photos sell कर सकते है|
तो दोस्तों, यह एक छोटा सा introduction था Coreldraw के बारे मे, यदि आप graphics designer बन के अपना career बनाना चाहते हो या फिर extra income generate करना चाहते हो, तो मेरे blog को subscribe कर लीजियेगा ताकि जब भी में कोई नई post publish करू तो आप लोगो को सीधा आपके email में notification मिल जाए| इसी के साथ आप लोगो से विदय लेता हूँ – धन्यवाद|