URL kya hota hai ( what is url in hindi )

आज हम इस HTML tutorial in Hindi के post में URL kya hota hai यह जानेंगे |

URL का पूरा नाम Uniform Resource Locator है | यह World Wide Web par पर उपलब्ध documents और अन्य संसाधनों ( resources ) का global address है |

इसका मुख्य कार्य internet पर उपलब्ध document और अन्य संसाधनों के location की पहचान करके इसे web browser के through access करने की facility provide करना है |

उदाहरण के लिए, यदि आप अपने web browser के address bar को देखेंगे तो आपको एक link मिलेगी और इसी link को URL कहते है |

https://techsamundra.com/

html url syntax in hindi

URL का basic syntax निम्नलिखित है:

scheme://host:port/path?query-string#fragment-id

आइये URL के syntax को समझने की कोशिश करते है |

  • Scheme name – इंटरनेट पर resource को access करने में जो protocol use में लिए जाते है, उस की पहचान करने के लिए scheme name का उपयोग किया जाता है | scheme name को url में :// से defune किया जाता है | HTML में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले protocol http://, https://, mailto://, और ftp:// हैं।
  • Host name – resource जिस host पर स्थित है, host name उस host की पहचान करता है | HTML में host का मतलब एक प्रकार का server होता है , जहा web projects की files को store किया जाता है | Host name एक domain name होता है , जैसे की techsamundra.com
  • Port Number – server अक्सर एक से ज्यादा प्रकार की service प्रदान करता है | इसलिए आपको server को बताना होगा की किस type की service के लिए request की है , और यह requests port number के द्वारा server को की जाती है | सामान्य रूप से किसी service के लिए जाने-माने port number URL से हटा दिए जाते हैं | जैसे की web service http default port number 80 पर run होता है और https port number 443 पर run होता है | लेकिन आप जब url में check करोगे तो यह port number नहीं दिखेंगे |
  • Path – user होस्ट के भीतर जिस specific resource को access करना चाहता है , path उस resource की पहचान करता है | जैसे की /html-tutorial-in-hindi , /Computer-knowledge-in-hindi
  • Query String – query string वह data है जो server पर चल रहे server-side script को पास किये जाते है | उदाहरण के लिए, internet पर search करने के लिए हम search engine में query type करते है , तो यह query ( data ) query string के जरिये web server पर पास होता है |
  • Fragment identifier – fragment identifier web page के किसी indivisual part को specify करता है | fragment identifier को url में hash ( # ) symbol के जरिये define किया जाता है | उदहारण के लिए आप इस URL – https://techsamundra.com/url-kya-hota-hai#fragment-identifier को web address में paste करोगे तो आप सीधे fragment identifier के इस part पर पहुंच जायेगे |

URL kya hota hai video

URL kaise banaye

अबतक हमने देखा की URL kya hota hai और Url ka basic syntax kya hota hai ( html url syntax in hindi ) , अब URL kaise banaye यह समझते है |

Web page को search engine में rank करने के लिए अनेको points को follow करना होता है | उसी मेसे एक url है , url search engine optimization के लिए बहुत ही important है |

URL को SEO friendly बनाने के लिए निचे दिए गए points को ध्यान में रखे |

  • URL में हमेसा focus keyword का इस्तेमाल करे |
  • URL में कभी भी special character का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए , जैसे की # , @, $ आदि |
  • URL web page के content के Relevant होना चाहिए |
  • जितना संभव हो उतना url को छोटा रखने की कोशिश करे , ज्यादा बिनजरूरी शब्द url में शामिल न करे |
  • url में english alphabets का ही इस्तेमाल करे , किसी अन्य भाषा के alphabets इस्तेमाल न करे | |
  • URL में दो शब्दों को separate करने के लिए minus ( – ) चिन्ह का इस्तेमाल करे |
  • URL में letters हमेसा lowercase में होने चाहिए |

यह भी पढ़े :-