USB Cable के बिना computer और mobile के बिच data transfer कैसे करे ? (By Step)

दोस्तों, कई बार हमें अपने मोबाइल और कंप्यूटर के बिच डाटा ट्रांसफर करने की जरुरत होती हैं |
सामान्य तौर पर हम सब इस काम के लिए USB Cable का इस्तेमाल करते हैं या फिर ब्लूटूथ के जरिये डाटा ट्रांसफर करते हैं,  लेकिन जरा सोचिये क्या होगा यदि आपके पास USB Cable या Bluetooth अनुपलब्ध हो और आपको तत्काल किसी डाटा को कंप्यूटर और मोबाइल के बिच ट्रांसफर करना हो ?

तो आज हम सिखने वाले हैं की USB Cable के बिना कंप्यूटर और मोबाइल के बिच डाटा ट्रांसफर कैसे करे ?

दोस्तों, मेरे साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था | एक दिन मुझे अपने मोबाइल से  कंप्यूटर में डाटा को ट्रांसफर करना था, और यह अति आवश्य था | लेकिन दुर्भाग्य से उस वक्त मेरे पास कोई डाटा केबल नहीं था और नहीं कोई ब्लूटूथ चिप था | मार्केट भी मेरे घर से काफी दूर था, में मार्केट जाकर डाटा केबल या ब्लूटूथ खरीदकर लाता तब तक काफी देर हो जाती और फिर मेने इंटरनेट पर इस प्रॉब्लम का हल ढूंढने लगा और अचानक मेरे सामने एक आर्टिकल आया जिसमे एक सॉफ्टवेयर के बारेमे बताया था जो बिना डाटा केबल के मोबाइल और कंप्यूटर के बिच डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम था | मेने उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया और आर्टिकल में बताई गयी विधि अनुसार सॉफ्टवेयर का उपयोग किया और मेरा काम बन गया |

उसके बाद मुझे लगा की हो सकता है जो प्रॉब्लम मुझे आयी हैं डाटा ट्रांसफर को लेकर, वो प्रॉब्लम किसी और को भी आ सकती हैं | बस फिर क्या था मेने भी इस टॉपिक पैर आर्टिकल लिखने के बारे मे सोच लिया ताकि जो भी मेरा यह आर्टिकल पढ़े उन्हें इस सॉफ्टवेयर की जानकारी हो और उन्हें भी यह प्रॉब्लम का सामान ना करना पड़े |

USB Cable के बिना कंप्यूटर और मोबाइल के बिच डाटा ट्रांसफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |

  • डाटा को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक वेबसाइट ओपन करनी होगी, जिसका नाम www.transmore.me (www.dr.fone.me)हैं |
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद sign up now बटन पर क्लिक करके sign up कर लीजिये |
  • Sign up करने के बाद Sign in बटन पर क्लिक कर के Login हो जाए |
  • Login होने के बाद,  Add your files पर क्लिक करे और फिर जिस फाइल्स को आप ट्रांसफर करना चाहते हैं उन फाइल्स को Add करे |
  • Add करने के बाद send button पर क्लिक करे |
  • जैसे ही आप send button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सिक्स डिजिट का कोड लिखा हुआ आएगा |
  • अब एहि वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करे और वही login details के साथ sign in हो जाए | यदि आप चाहे तो अपने मोबाइल में transmore की एप्लीकेशन को भी इनस्टॉल कर सकते हैं |
  • वेबसाइट को अपने मोबाइल में आपने करने के बाद, जो सिक्स डिजिट का कोड आप को received हुआ था उसे receive कॉलम में टाइप करे और receive button पर क्लिक करे |
  • Receive button पर क्लिक करते ही आपकी फाइल्स आपके मोबाइल में ट्रांसफर होनी स्टार्ट हो जायेगी |
  • और आप इस का उल्टा आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में भी फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं |

में आशा करता हूँ की आज मेरा यह पोस्ट आपके लिए informatic और useful रहा होगा |और यदि आपके मन में इस टॉपिक को लेकर कोई भी सवाल हो तो मुझे कँनेट कर के जरूर बतायिएगा |

धन्यवाद |