What is html doctype in hindi
आज के इस HTML tutorial post में html doctype ( What is doctype html in hindi ) के बारे में जानेंगे |
html doctype kya hota hai ( HTML doctype in Hindi )
आज HTML doctype in Hindi के इस post के जरिये हम जानेंगे की HTML doctype kya hota hai और इसे HTML Document में उपयोग करना क्यों जरूरी है |
HTML Document type का short name HTML DOCTYPE है , जो web page में लिखी गयी markup language के version का instruction web browser को देता है |
HTML DOCTYPE declaration हंमेशा web page के सभी element से पहले appears होता है | यानी जब भी आप कोई web page का HTML coding करते है, तब सबसे पहले HTML DOCTYPE declaration किया जाएगा |
HTML specification या standards के अनुसार प्रत्येक HTML Document में valid document declaration की जरूरत है – जिससे की web browser को markup language के version के बारे मे पता चले और web page को ठीक उसी version के मुताबिक display कर सके |
वैसे तो DOCTYPE को HTML Document में सबसे पहले ( <html> tag से भी पहले ) define किया जाता है | लेकिन html doctype declaration , HTML का tag नहीं है |
HTML5 DOCTYPE बहुत छोटा , संक्षिप्त और case-insensitive है |
<!DOCTYPE html>
HTML के पुराने version में DOCTYPE Declaration long होते थे , क्यों की HTML: language SGML base थी और इसलिए Document Declaration में DTD ( Document Type Definition ) reference की आवश्यकता थी | लेकिन अब HTML के new version में DTD reference की requirement नहीं होती है |
What is html doctype in hindi Video
HTML5 के साथ अब ऐसा नहीं है और doctype declaration केवल HTML syntax का उपयोग करके लिखे गए document के लिए standard mode को enable करने के लिए आवश्यक है।
एक new HTML5 document बनाने के लिए आप निम्न markup को template के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
<!DOCTYPE html>
<html lang="en">
<head>
<meta charset="utf-8">
<title><!-- write your title here --></title>
</head>
<body>
<!-- write your content here -->
</body>
</html>
इसे भी पढ़े –