YouTube par videos banakar paise kaise kamaye ?

क्या आप जानते हैं? यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? यदि आपका जवाब है “हां” तो आपको यूट्यूब के बारे में पता ही होगा और यदि “नहीं” तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं हैं | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इस टॉपिक की पूरी जानकारी हासिल करेंगे |

जैसे की हम सब को पता हैं की हमारे देश में हर एक फील्ड में जॉब के लिए कम्पटीशन इतना बढ़ गया हैं की यदि कोई एक कंपनी में एक पोस्ट के लिए vacancy ओपन हो जाए तो उस पोस्ट के लिए हजारो की संख्या में एप्लीकेशन फॉर्म्स आ जाते हैं , ऐसे में किसी एक को नौकरी मिल जाती हैं और बाकि के लोग नयी नौकरी की खोज में निकल पड़ते हैं | उन मेसे बहुत से लोगो को नौकरिया मिलतो जाती हैं लेकिन कॉम्पिटिशन ज्यादा होने के कारण मन-चाहा पगार नहीं मिल पाता हैं | ऐसे में घर चलना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं, और हमें नौकरी के साथ साथ पार्ट टाइम वर्क करने की जरुरत भी महसूस होती हैं |

ऑनलाइन वर्क करके पैसा कमाना सीखे |

दोस्तों, मार्किट में वैसे तो ऑनलाइन वर्क बहुत से उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से Blogging और YouTube के जरिये पैसे कमाने का तरीका बहुत ही पॉपुलर हैं |Blogging के जरिये पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? इस टॉपिक पर में आने वाले टाइम में आर्टिकल लिखूंगा | आज हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारेमें बात करेंगे |

भी हमें दो प्रकार के options देखने को मिलते हैं – जैसे की ऑफलाइन वर्क और ऑनलाइन वर्क | यहाँ पर हमारे मन मे एक सवाल आता हैं की कौन सा पार्ट टाइम वर्क सबसे अच्छा हैं ?

यूट्यूब का परिचय |

यूट्यूब गूगल कंपनी के द्वारा चलाया जाने वाला वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं | जिस पर हर रोज अनगिनत viewer आते हैं और वीडियोस देखने का लुप्त उठाते हैं | यूट्यूब एक फ्री वीडियो प्लेटफार्म हैं | यूट्यूब पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकता हैं और वीडियोस को उपलोड कर के शेयर कर सकता हैं | यह फ्री वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म होने के कारण यूट्यूब पर चैनल क्रीट कर के वीडियो शेयर करने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं | यूट्यूब हमें वीडियो शेयर करने के साथ साथ पैसे कमाने options प्रदान करता हैं वो भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट |

गूगल सर्च इंजन के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं | यूट्यूब पर हर रोज हजारो और लाखो की संख्या में लोग वीडियोस सर्च करते हैं |

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं ?

Youtube Par Channel Kaise Banate Hain
  • ट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास अपनी एक Gmail की Email ID होनी चाहिए, यदि Gmail ID नहीं हैं तो बना दीजिये |
  • जब आप की Gmail ID बन जाए तो उसके बाद आप यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट ( www.youtube.com ) को ओपन कर लीजिये |
  • यूट्यूब की वेबसाइट ओपन होने के बाद राइट साइड टॉप कार्नर में आपको Sign in button दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है|
  • Sign in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा Page Open हो जायेगा जहा पर आप को अपनी Gmail Id टाइप करनी है और फिर Next Button पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आप को Gmail Id का पासवर्ड देना है और फिर Next Button पर क्लिक कर देना है|
  • Next Button पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज ओपन होकर आजायेगा, जहा पर टॉप राइट कार्नर पर क्लिक करना हैं (घंटी के आइकॉन के बाजु में )|
  • फिर माय चैनल पर क्लिक करना है, माय चैनल पर क्लिक करने के बाद आप को अपने चैनल का नाम दे देना है |
  • चैनल का नाम आप जो चाहते है वो दे सकते है और फिर क्रिएट चैनल पर क्लिक करे |
  • जैसे ही आप क्रिएट चैनल पर क्लिक करेंगे, तो आप का Channel Successfully बन कर तैयार जायेगा |

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं ?

यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करना बहुत ही आसान हैं | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |

यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने के स्टेप्स

YouTube par video upload kaise kare
  • सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल में लॉगिन हो जाना हैं |
  • चैनल में लॉगिन होने के बाद यूट्यूब के पेज पर टॉप राइट साइड में एक कैमरा जैसा आइकॉन दिखेगा आपको उस कैमरा आइकॉन पर क्लिक करना हैं |
  • फिर अपलोड वीडियो पर क्लिक करना हैं |
  • अपलोड वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा, जहा पर “Select file to upload” लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आप को Click कर लेना है|
  • अब आप के सामने फाइल सेलेक्ट का डायलॉग बॉक्स ओपन होकर आएगा, आपको जो भी वीडियो अपलोड करना है उस वीडियो को सेलेक्ट करे और फिर ओपन पर क्लिक करे |
  • अब आपका वीडियो उपलोडिंग का प्रोसेस सुरू हो जायेगा |
  • उसके बाद आपको आपके वीडियो के लिए टाइटल, कीवर्ड्स और डिस्क्रिप्शन देने की जरुरत हैं |

यूट्यूब चैनल पर monetization ON कैसे करे ?

दोस्तों, यदि आप सोचते है की यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करते ही हमारे वीडियो पर Advertisement आने सुरू हो जाएगे और हमें पैसे मिलने स्टार्ट हो जायेगे, तो आपका ऐसा सोचना गलत हैं |यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको आपका यूट्यूब चैनल को monetized करना होगा |

यूट्यूब चैनल पर monetization ON करने के लिए, आपको यूट्यूब के टर्म्स एंड कंडीशन फॉलो करते हुए सबसे पहले आपको अपने चैनल पर 1000 subscriber लाने होंगे और लास्ट 365 दिन में टोटल 4000 watch hours पुरे होने चाहिए | आपके यूट्यूब चैनल पर यह दोनों टारगेट कम्पलीट होने के बाद आप यूट्यूब टीम को चैनल monetization enable की request भेज सकते हैं |

Monetization request भेजने के लिए चैनल के लेफ्ट साइड में monetization का ऑप्शन हैं वासा से आप request भेज सकते हैं | monetization request सेंड होने के बाद यूट्यूब की टीम आपके चैनल को review करेगी | यदि आपकी यूट्यूब चैनल यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम की पालिसी को फॉलो करती हैं और Google Adsense की पालिसी को फॉलो करती हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर monetization ON कर दिया जायेगा | और आपके वीडियोस पर advertisement आनी स्टार्ट हो जायेगी और आप भी यूट्यूब से पैसा कमा पाओगे |